Sachin Tendulkar के 5 सबक
Sachin Ramesh Tendulkar
Sachin एक ऐसे महान खिलाड़ी हैं , जिनके जीवन से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं . और आज मैं आपके साथ ऐसी ही 5 बातें शेयर कर रहा हूँ जिसे हम कह सकते हैं :
Sachin Tendulkar के 5 सबक
1) बड़ा सोचिये :
सचिन जब भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे तभी से वे लगातार भारत के लिए खेलने का सपना देखते थे . किसी भी cricketer के लिए यही सबसे बड़ी बात हो सकती है कि वो देश के लिए खेले और उसे जीत दिलाये . हमें भी अपने -अपने interest की field में जो सबसे बड़ा हो सकता है वो करने की सोचनी चाहिए और उसे पाने के लिए जी -तोड़ मेहनत करनी चाहिए .
2) संतोष मत करिये :
Sachin आज तक इतने record बना चुके हैं कि उनकी अलग से एक record बुक बनायीं जा सकती है . सचिन रनो के अम्बार पर खड़े होकर भी हमेशा रनो के लिए भूखे दिखे , उन्होंने कभी संतोष नहीं किया और दिन प्रतिदिन नए records बनाते चले गए .
Friends, ज्यादातर लोग कुछ बड़ा achieve करने के बाद satisfy हो जाते हैं कि चलो मैंने इतना बड़ा काम कर लिया , पर अगर Sachin से सीख ली जाए तो हमें खुद को और stretch करना चाहिए और अपनी क्षमता को बढ़ाते हुए नयी उपलब्धियां हासिल करनी चाहिए .
3) अपना Focus बनाये रखिये :
Sachin ने लगातार 24 सालों तक international level पे cricket खेली है . ये करना बिना 100% focus के असम्भव है . Sachin media की आँखों का तारा होने के बावजूद कभी cricket से भटके नहीं . कभी उन्हें फिल्मों में काम करने के तो कभी राजनीति में आने के offer मिले पर Sachin clear थे…… चौबीस साल से उनका focus बाइस गज की pitch पर ही था और इसलिए वे सर पर उम्मीदों का पहाड़ होते हुए भी किसी और cricketer से कहीं अधिक लम्बे समय तक और बेहतर खेल पाये .
अगर हम भी कुछ बड़ा करना चाहते हैं तो हमें भी अपना focus किसी एक चीज पर लम्बे समय तक बनाये रखना होगा।
4) Bounce back कीजिये :
हर खिलाडी या व्यक्ति के जीवन में बुरा दौर आता है , Sachin भी कई बार out of form हुए हैं , तो कभी किसी चोट की वजह से team से बाहर बैठे हैं . पर हर बार उन्होंने bounce back किया है .
मुझे याद है Jan 2006 में Times of India में बड़ी सी headline आयी थी….
ENDULKAR…. जिसका मतलब था Sachin’s career is over…पर उसी paper को 24 Feb 2012 को एक नयी headline देनी पड़ी …..
Sachin becomes first batsman to score 200 in an ODI …. ऐसे हैं हमारे master-blaster….
हमें क्रिकेट के इस भगवान् से सीख लेनी चाहिए ,कितनी ही बार हमारी life में problems आती हैं और हम उनके सामने घुटने टेकने को तैयार हो जाते हैं … let’s not do that…Sachin से सीख लेते हुए हमें भी तमाम मुश्किलों के बावजूद हर बार बाउंस – बैक करना चाहिए और अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए .
5) कभी घमंड मत करिये :
मैं एक video देख रहा था , “ bhagwan zameen par”, उसमे एक बड़ी मजेदार बात कही गयी थी …. “Sachin ने इतने records बनाने के बाद भी कभी इतना attitude show नहीं किया जितना लोग उनके records याद कर के show करते हैं .”
Sachin इतना कुछ achieve कर चुके हैं फिर भी वो next door guy ही लगते हैं . ये आसान नहीं है , और भी नहीं जब लोग आपको इंसान से भगवन बना दें…और लोग ही क्यों सचिन की तो उनके साथी खिलाड़ी भी तारीफ़ करते नहीं थकते
No comments:
Post a Comment