This blog is basically created for motivational stories and current affairs around us so that we can boost up our memory .thanks for visit.
Translate
Sunday, 6 December 2015
Every thing is good जानिए अपनी क्षमताओं को ..... ---------------------------- सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं - अमिताभ बच्चन जी. मित्रों अमिताभ जी ने वे सारे काम किये जो एक आम हिंदुस्तानी अपनी पूरी जिंदगी में करना चाहता है, "बिना उम्र का लिहाज किये हुए" - कहीं सफल तो कहीं असफल...... उनकी जिंदगी से अपने को correlate करें उम्र दर उम्र :- - पैदा होने पर (11-10-1942) उनके घर वालों ने पहले उनका नाम इंकलाब रखा, बाद में बदलकर अमिताभ किया। सार :- कई बार हमारे घर वाले भी हमारा नाम बदलते रहते है. - वो Engineer बनना चाहते थे और Indian Air Force join करना चाहते थे. सार :- स्कूल, कॉलेज में हर बच्चे का सपना बड़ा आदमी बनने का होता है. - उनके पास आर्ट्स में double मास्टर्स की डिग्री है. सार :- जब तक नौकरी नहीं लगती हम लोग भी Competitive Exam की तैयारी के साथ साथ कुछ न कुछ डिग्री लेते ही रहते हैं. - पढ़ाई पूरी करने के बाद, उन्होंने कोलकता की एक कंपनी में Executive और Freight Broker की नौकरी की. सार :- पढ़ाई पूरी करने के बाद और किसी Competitive Exam में न निकल पाने पर घर वालों के pressure में हमें भी अपनी मनपसंद नौकरी न मिलने पर Compromise करना पड़ता है. - उन्होंने सबसे पहले second hand कार खरीदी थी. सार :- सपने बड़े होते हैं पर पैसे भी एक मज़बूरी है, हकीकत का सामना करते हुए धीरे धीरे ही हम अपने सपने पूरे करने की कोशिश करते हैं. उम्र :- 27 साल - अभिनय में अपना कैरियर आजमाने के लिए उन्होंने वो नौकरी छोड़ दी और मुंबई आ गए। उन्होंने अपनी फिल्मों की शुरूआत 1969 में की। सार :- कहीं तो risk लेना ही पड़ता है बिना Result सोचे हुए. मित्रों एक बात ध्यान रहे " किसी नए काम का RISK न लेना ही जिंदगी का सबसे बड़ा RISK है." - ऐसा सुना है कि फिल्म उद्योग में प्रवेश करने से पहले, उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो में समाचार उद्घोषक, नामक पद हेतु नौकरी के लिए आवेदन किया जिसके लिए इन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था। सार :- एक बार किसी चीज में नाकामी मिलने का मतलब ये नहीं की पूरी दुनिया ने हमें नकार दिया, प्रयास करते रहना चाहिए। - अपने संघर्ष के दिनों में उन्होंने कई रातें Marine Drive, Mumbai की bench में बिताई और कई वर्षों तक Actor, Director महमूद साहब के घर में रूके। सार :- संघर्ष के दिनों में ऐसा बहुत बार होता है, हमें ये नहीं सोचना चाहिए की हम इकलौते ही संघर्ष करते हैं. जो भी ऊंचाइयों पर पहुंचे हैं उन्होंने संघर्ष के दिन ऐसे ही काटे है, चाहे कोई भी field रही हो. उम्र :- 28 से 38 साल - कई लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद 1973 में उनकी पहली बड़ी सुपरहिट फिल्म "जंजीर" रही. 1970 से 1980 के दौर में उन्हें 'वन मैन इंडस्ट्री' तक करार दिया गया। सार :- सफलता रातों रात नहीं मिलती और मिलनी भी नहीं चाहिए। गलतियोँ से सीख सीख कर ही इंसान perfection की तरफ जाता है. उम्र :- 40 साल - 1982 को कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें गंभीर चोट लग गई। उनका काफी खून बह गया और उन्हें कई बोतल खून चढ़ा, उसमें से शायद कुछ infected खून भी उन्हें चढ़ गया जिसकी वजह से उनका लिवर सिर्फ 25% काम करता है (इसका Ad शायद हम सब लोग आजकल टीवी पर देख भी रहे हैं)। सार :- मित्रों जिंदगी में Problems तो आती ही रहेंगी, हम उन Problems को कैसे tackle करते है ये हमारे ऊपर निर्भर करता है. - इसी वक़्त वे अपने को मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से कमजोर महसूस करने लगे. उनके मन में निराशावादी विचारधारा का जन्म हुआ और उन्होंने फिल्मों से सदा के लिए छुट्टी लेने का सोचा. सार :- जब Problems आती है तो नकारात्मकता आना स्वभाविक है, मित्रों बस यही समय है धैर्य रखने का और ये सोचने का की " ये वक़्त गुजर जायेगा". उम्र :- 42 साल - 1984 में उन्होंने राजनीति में शामिल होने का निर्णन किया और इलाहबाद से सांसद भी रहे। पर मात्र 3 साल के अंदर ही 1987 में उन्होंने राजनीति से संन्यास ले लिया. सार :- मित्रों जब हम एक काम में ज्यादा अच्छा नहीं कर पाते तो हमारे दिमाग में भी नए नए काम आते रहते हैं, राजनीति में आना किसको अच्छा नहीं लगता, पर अगर हम किसी चीज में आ भी गए और वो चीज हमें रास नहीं आ रही है तो हमें अपना रास्ता बदल लेना चाहिए, बजाय इसके की हम वहीं पर डटे रहें। उम्र :- 54 साल - इसके बाद वे निर्माता बने और उन्होंने 1996 में अमिताभ बच्चन कारपोरेशन लिमिटेड(ABCL) की स्थापना की। उन्होंने ABCL को वर्ष 2000 तक 1000 करोड़ रुपये वाली मनोरंजन, व्यावसायिक फ़िल्म उत्पादन, ऑडियो और वीडियो कैसेट डिस्क उत्पादन, टेलीविजन सॉफ्टवेयर और Event Management की एक प्रमुख कंपनी बनाने का सपना देखा। सार :- मित्रों फिर से वही बात " किसी नए काम का RISK न लेना ही जिंदगी का सबसे बड़ा RISK है". सपने देखना क
Labels:
Michael
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment